नई दिल्ली। दुबई की अदबी संस्था “अंदाज़-ए-बयाँ और” एवं गाज़ियाबाद की संस्था “बारादरी” के सयुंक्त तत्वाधान में दिल्ली के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में आगामी 23 फरवरी 2025 को देश विदेश के नामचीन शायरों व कवियों की महफ़िल सजेगी।
दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बारादरी की संस्थापक/अध्यक्ष एवं वरिष्ठ शायरा/कवित्री डॉ. माला कपूर गौहर व संयोजिका/कवित्री डॉ. उवर्शी अग्रवाल उर्वी ने बताया कि हमने अदबी दुनिया में एक नया प्रयोग करते हुए दुबई की संस्था को अपने देश में आमंत्रित किया है। यह कार्यक्रम दुबई को दिल्ली ले आया है, उन्होंने “अंदाज़-ए-बयाँ और” के संस्थापक रेहान सिद्दीकी का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार उनका यह कार्यक्रम बिल्कुल अलग है जहां एक ही मंच पर मुशायरा भी होगा और कवि सम्मेलन भी, जो कि अपने आप में दिल्ली में शायद पहला कार्यक्रम होगा। प्रेस कांफ्रेंस में डॉ. माला कपूर गौहर ने अपने कुछ शेर पेश कर पत्रकार बन्धुओं की खूब तालियां बटोरी।
इस अवसर पर देश-विदेश के नामचीन व मशहूर शायर, कवि भाग लेंगे जिसमें मुख्य रूप से सर्व श्री गोविंद गुलशन, मंगल नसीम, इकबाल असर, अजहर इकबाल, अज़्म शकिरी, सरिता शर्मा, अब्बास कमर, वरुण आनंद, आशू मिश्रा, जुबैर अली, मनु वैशाली, हिमांशी बरारा, असलम राशिद, डॉ. माला कपूर “गौहर” पवन कुमार, उर्वशी अग्रवाल उर्वी आदि अपने कलाम पेश करेंगे।
पत्रकार वार्ता में बारादरी के सचिव लेखक/पत्रकार आलोक यात्री, कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी रामानुज सिंह सुंदरम एवं जावेद रहमानी आदि मौजूद रहे।