गाजियाबाद। जाने-माने साहित्यकार, सैकड़ों पुस्तकों के रचयिता, भारत सरकार प्रकाशन विभाग के पूर्व महानिदेशक एवं देश-विदेश की अनेक संस्थाओं से प्रमुख रूप से संबद्ध रहे पद्मश्री डॉ. श्याम सिंह शशि का आज बुधवार को निधन हो गया। 

गाजियाबाद से प्रकाशित यूएसएम पत्रिका के संपादक उमाशंकर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल के बाद से वे निरंतर अस्वस्थ चल रहे शशि जी निरंतर संघर्षरत रहे किंतु आखिरकार मृत्यु के आगे हार गये।

डॉ. शशि जी का गाजियाबाद से आत्मीय संबंध रहा। पिछले 32 वर्षों से यहाँ आयोजित हो रहे अ.भा. हिंदी साहित्य सम्मेलन, राष्ट्रभाषा स्वाभिमान और यू.एस.एम. पत्रिका द्वारा आयोजित समारोहों में वे संरक्षक के रूप में बराबर अपनी उपस्थिति से हमारा प्रोत्साहन करते रहे थे। इसके अलावा दिल्ली, हरिद्वार और आगरा में भी हुए सम्मेलनों में उनकी सम्मानित उपस्थिति रही।