संसद का बजट सत्र (Budget Session 2025) आज से शुरू हो रहा है. इस दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने अपने अभिभाषण में मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जल्द दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी (India Third Largest Economy) बनने की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं और उनसे होने वाले बदलावों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि लोन और बीमा को सबके लिए आसान बनाया है. आइए जानते हैं राष्ट्रपति के अभिभाण की 10 बड़ी बातें….

विदेशों से आया निवेश, युवाओं को मिला रोजगार

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि हमारी सरकार लगातार मिशन मोड में काम कर रही है, जिसका फायदा भी देखने को मिल रहा है. विदेशों से जमकर निवेश आ रहा है और इसके चलते देश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. उन्होंने अपने अभिभाषण में संविधान को अपनाए जाने के 75 साल पूरे होने का जिक्र भी किया, इसके अलावा जम्मू कश्मीर में रेल परियोजना के पूरे होने को बड़ी उपलब्धि बताया. इसके साथ ही एविएशन सेक्टर में भी बड़ा बूम आया है.

राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें

1- MSME के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम

2- मुद्रा लोन 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया गया

3- 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले

4- इंटरर्नशिप योजना ने युवाओं को मजबूत किया