- अपना लक्ष्य बनाकर जुनून के साथ हॉकी खेलो कामयाबी तुम्हारे कदम चूमेगी : चौ. नीरपाल
मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर मैदान पर चल रहे 15 वर्षीय 7-ए साइड हॉकी लीग प्रतियोगिता में मंगलवार को दो हॉकी लीग मुकाबले खेले गए दिन का पहला मुकाबला एसडी सदर एवं 7 स्टार टीम संग खेला गया रोमांचक खेल गए मुकाबले मैच में एसडी सदर टीम ने 7 स्टार टीम को 4-2 से पराजित कर जीत हासिल की।
प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला विजन एकेडमी एवं यंगस बॉयज टीम संग खेला गया यह मैच यंग्स बॉयज टीम ने 2-0 से जीत लिया। जबकि पराजित टीम कोई गोल नही कर पाई।
हॉकी प्रतियोगिता में पहुंचे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राज्यमंत्री, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौ. नीरपाल सिंह ने विजेता टीम को मेडल ट्रॉफी देकर उनका उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है, खेल भाईचारा सिखाता है। अपना लक्ष्य बनाकर जुनून के साथ हॉकी खेलो कामयाबी तुम्हारे कदम चूमेगी।
इस दौरान प्रधानाचार्य आदित्य प्रकाश सक्सेना व खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव विजय कौशिक ने कहा कि हमारे इन्हीं बच्चों में एक से एक प्रतिभाएं छुपी हुई हैं, बस उन्हें उभारने की आवश्यकता है। साथ-साथ ही विजय कौशिक ने हॉकी कोच जोगेंद्र सिंह की सराहना भी की।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग, रविंद्र पाल विहान, हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह, मोनू सिंह मौजूद रहे।