भारत का ओलंपिक-स्टाइल मल्टी-स्पोर्ट इवेंट यानी नेशनल गेम्स का आयोजन उत्तराखंड में हो रहा है. इस बड़े इवेंट के बीच फिक्सिंग का बड़ा मामला सामने आया है.
तकनीकी आचरण समिति (जीटीसीसी) ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता के निदेशक टी. प्रवीण कुमार को हटा दिया है. वहीं, टी प्रवीण कुमार के स्थान पर एस दिनेश कुमार को ताइक्वांडो प्रतियोगिता निदेशक के रूप में नामित किया है. प्रवीण कुमार पर नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो स्पर्धा के परिणामों में संभावित हेरफेर का भी आरोप लगाया गया था. जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है.
नेशनल गेम्स में फिक्सिंग का भंडाफोड़
दरअसल, ताइक्वांडो प्रतियोगिता के निदेशक प्रवीण कुमार पर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मेडल बेचने और मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे. नेशनल गेम्स में ताइक्वांडो प्रतियोगिता हल्द्वानी में आयोजित हो रही है. लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही मेडल की खरीद-फरोख्त के आरोप सामने आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खिलाड़ियों से गोल्ड मेडल के लिए 3 लाख रुपए, सिल्वर मेडल के लिए 2 लाख रुपए और ब्रॉन्ज मेडल के लिए 1 लाख रुपए की मांग की जा रही थी. जिसके बाद इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने कड़ी कार्रवाई की.
बता दें, ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 16 वेट कैटेगरी में से 10 कैटेगरी के मेडल विनर पहले से तय कर दिए थे. जिसके बाद इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की GTCC समिति ने इस मामले की जांच की और पाया कि कुछ अधिकारी पहले से ही मेडल के नतीजे तय करने में शामिल थे.
पीटी उषा ने जताई नाराजगी
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने भी इस मामले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, ‘हम सभी खिलाड़ियों के लिए निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह बेहद चौंकाने वाला और दुखद है कि नेशनल गेम्स के मेडल्स की सौदेबाजी की जा रही थी. IOA किसी भी तरह की हेरफेर या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगा और जो भी इसमें दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’
दूसरी ओर GTCC समिति की अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि हम पीएमसी समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखें और नेशनल गेम्स उत्तराखंड की अखंडता की रक्षा करें. पूर्व प्रतियोगिता निदेशक के खिलाफ शिकायतें मिलने के अलावा, हम यह जानकर भी हैरान हैं कि उन्होंने कुछ राज्य संघों के पदाधिकारियों और कार्यकारी समिति के सदस्यों के साथ-साथ चयन ट्रायल के लिए उपकरण विक्रेता के रूप में खेल-विशिष्ट स्वयंसेवकों के रूप में नामित किया था.’