गाजियाबाद। सिविल एंक्लेव हिंडन एयरपोर्ट पर एक महत्वपूर्ण सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी के अध्यक्ष/सांसद अतुल गर्ग, गाजियाबाद के जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक, डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल तथा सलाहकार समिति के  सदस्य एवं सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल उपस्थित रहे। यह बैठक 5 वर्षों में पहली बार आयोजित की गई थी, जिसमें एयरपोर्ट के संचालन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस बैठक में 1 मार्च से पूर्ण यात्री विमान संचालन शुरू होने की योजना पर मुख्य रूप से चर्चा हुई। बैठक के दौरान कुछ प्रमुख बिंदुओं पर विचार किया गया, जिनमें पश्चिमी प्रबंधन, एयरपोर्ट रोड पर पूर्ण प्रकाश व्यवस्था, मुख्य मार्गों पर एयरपोर्ट दिशा सूचक बोर्ड की स्थापना और एयरपोर्ट रोड पर पुलिस की तैनाती शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, फ्लाइट संचालन के बारे में पब्लिक को पूरी जानकारी उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया।

सदस्य सलाहकार समिति के संजीव मित्तल ने हिंडन एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइट्स के किराए को लेकर सुझाव प्रस्तुत किया कि वर्तमान में यूजर चार्ज कम है, जिससे फ्लाइट्स सस्ते दामों में उपलब्ध हो सकती हैं, जबकि बुकिंग साइट्स पर अधिक कीमतें देखी जा रही हैं। इस प्रस्ताव को अध्यक्ष अतुल गर्ग ने अनुमोदित किया। सभी विषयों पर बिंदुवार चर्चा करते हुए, एयरपोर्ट विस्तार के लिए आवश्यक सहायता और विमानन मंत्रालय से पत्राचार सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया गया।

इस मौके पर एयरपोर्ट निदेशक उमेश यादव ने सभी उपस्थित व्यक्तियों का धन्यवाद किया और इस महत्वपूर्ण बैठक को सफल बनाने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।