- विभाग की ओर से शहर में जगह जगह लगाये गए पंजीयन शिविर।
- आईटीसी के लाभ, रिटर्न फ़ाइल करने व समाधान योजना की जानकारी दी गई।
- पंजीयन प्राप्त करते ही बिना किसी प्रीमियम के मिलता है 10 लाख रुपए का व्यापारी दुर्घटना बीमा।
ग़ाज़ियाबाद। राज्य कर विभाग की ओर से पंजीयन अभियान चलाया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों द्वारा जगह-जगह कैंप लगाकर व्यापारियों को पंजीयन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लोहा मंडी, इंदिरापुरम, घंटाघर व अन्य स्थानों पर जागरूकता शिविर लगाए गए। अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को पंजीयन के लाभ की जानकारी दी गई।
पंजीयन शिविर में उपयुक्त, राज्य कर खंड-16 गाजियाबाद मुकेश कुमार सिंह द्वारा व्यापारियों को जागरुक करते हुए कहा गया कि राज्य कर विभाग की ओर से पंजीयन प्राप्त करने वाले व्यापारियों को 10 लाख रूपये के व्यापारी दुर्घटना बीमा की सुविधा दी जा रही है। पंजीकृत व्यापारियों को व्यापारी दुर्घटना बीमा में कोई प्रीमियम नहीं देना पड़ता है। फर्म के टर्नओवर के अनुसार रिटर्न भरने की सुविधा दी गई है तथा दी गई व्यवस्था के अनुसार मासिक या त्रैमासिक रिटर्न भर सकता है। टर्नओवर के अनुसार व्यापारी समाधान योजना को भी अपना सकता है यदि किसी व्यापारी को फिर भी कोई समस्या आती है तो वह कार्यालय में संपर्क कर सकता है।
इस मौके पर संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) शिशिर कुमार, सहायक आयुक्त प्रशांत कुमार सिंह एवं राज्य कर अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव मौजूद रहे।