दिल्ली चुनाव से पहले मंगलवार को बीजेपी ने अपना तीसरा संकल्प पत्र जारी कर दिया. इस दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार बनने पर UPSC और PCS की तैयारी कर रहे परिक्षार्थियों को एकमुश्त 15 हजार रुपये दिए जाएंगे.

अनुराग ठाकुर ने हाल ही में कहा कि आपदा सरकार ने पिछले 5 वर्षों में केवल 5 अनुसूचित जाति (एससी) छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की है. इसके विपरीत, मोदी सरकार ने 34.5 लाख अनुसूचित छात्रों को सहायता दी है. अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टायपेंड योजना का ऐलान किया गया है. इस योजना के अंतर्गत छात्रों को प्रति माह एक हजार रुपए का स्टायपेंड दिया जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और शिक्षा के प्रति उनकी रुचि बढ़ेगी.

रेहड़ी-पटरी वालों की मदद

अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में 4 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को बिना गिरवी रखे लोन दिया जाएगा. इसके अलावा, जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक सरकारी संस्थानों में मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने ऑटो और टैक्सी ड्राइवर्स के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि आपदा सरकार ने इस वर्ग के लिए कोई योजना नहीं बनाई. भाजपा सरकार ऑटो टैक्सी वेलफेयर बोर्ड बनाएगी, जिसके तहत 10 लाख रुपए तक का जीवन बीमा और 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा.