दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक पार्टियों की और से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सोमवार को बीजेपी पर झूठे वादे कर लोगों से वोट लेने का आरोप लगाया है.

पार्टी का कहना है कि बीजेपी ने 2014 में देश की जनता से झूठे वादे के जरिए सरकार बनाई. आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाला. उन्होंने यहां तक कहा दिया कि इस देश में देशद्रोही संगठन कोई है तो वह बीजेपी है.

संजय सिंह ने इस दौरान ‘अचीवमेंट्स ऑफ़ बीजेपी’ नाम एक किताब का भी विमोचन किया. उनका कहना है कि इस किताब को 2014 में बीजेपी के वादे को याद करते हुए पढ़ना जरूरी है. बीजेपी ने पिछले 10 सालों में क्या काम किए वो नहीं बता सकती है इसलिए इसमें सारा लेखा-जोखा है. उन्होंने कहा, ‘देश में कितनी नौकरी दी गई, कितनों को 15 लाख मिला सबका ब्योरा इसमें दिया गया है.’ इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर को जिन्ना की कब्र पर माथा टेकने वाला बताया है.