पटना:

बिहार में अगर बात मोकामा की हो तो पहला नाम याद आता है बाहुबली अनंत सिंह. वही अनंत सिंह जिनका सिक्का आज तक इस इलाके में चलता है. कहा तो यहां तक जाता है कि मोकामा में एक पत्ता भी बगैर अनंत सिंह से पूछे नहीं हिलता है. ऐसे में अगर उनके ऊपर मोकामा में ही गोली हो जाए तो ये कोई छोटी मोटी घटना नहीं है. आपको बता दें कि बाहुबली अनंत सिंह पर जिसने गोली चलाई है उसकी पहचान सोनू-मोनू के रूप में की गई है. कहा जा रहा है कि सोनू-मोनू और अनंत सिंह के गुट के बीच काफी पहले से ही दुश्मनी रही है. इन दोनों गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई काफी पुरानी है. ऐसे में सवाल ये है कि अनंत सिंह जिनके नाम से बिहार में एक से बढ़कर एक बाहुबली कांप उठते हैं आखिर उनसे टक्कर लेने को तैयार ये सोनू-मोनू हैं कौन? चलिए आज हम आपको सोनू-मोनू की क्राइम कुंडली बताते हैं…